नव नियुक्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर रहे उपस्थित
आसींद :स्मार्ट हलचल/रविवार को उपखंड क्षेत्र के दडावत पंचायत मुख्यालय पर
लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ के तहत आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
दीवार लेखन के इस आयोजन पर न पा पार्षद सत्येंद्रसिंह चौहान के द्वारा चंपालाल गुर्जर हताण ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की l इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संदीपकुमार सोनवा, महेशकुमार सुथार, रामेश्वरलाल फौजी,महेंद्रसिंह कच्छावा,कैलाशचंद्र टलर, कुंपाराम गुर्जर, जगदीशचंद्र गर्ग, जॉन्टी साहू, पुष्करराज कुमावत, कैलाशचंद्र गुर्जर, राजकुमार लोहार सरपंच भवानीशंकर रावल, बुद्धाराम भील, सांवर लोहार, मिठूसिंह रावत, आईटीसेलप्रभारी आसींद ऋतु राजसिंह सिसोदिया एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी गण इस भाजपा दीवार लेखन कार्यक्रम पर उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं उत्साह के साथ कार्य किया l













