Homeराष्ट्रीयNCP शरद गुट की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवारों का ऐलान,Lok Sabha...

NCP शरद गुट की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवारों का ऐलान,Lok Sabha election 2024

 देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है।एनसीपी शरद पवार गुट ने वर्धा से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर राव बगरे को टिकट दिया है, जबकि शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वर्धा से उम्मीदवार अमर काले कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। वे शुक्रवार को ही एनसीपी शरद गुट में शामिल हुए थे। शरद गुट ने वर्धा से टिकट दिया है। इसी क्रम में एनसीपी शरद पवार गुट (NCP Sharad Pawar faction) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को एक बार फिर बारामाती सीट से उम्मीदवार बनाया है।

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES