लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु हिंडौन सहित क्षेत्र में निकाला पैदल फ्लैग मार्च।
स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुए सत्येन्द्र पाल सिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी के निर्देशन में, गिरधर सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के नेतृत्व में मंडी थानाधिकारी राम किशन यादव, सदर थानाधिकारी कैलाश चन्द मीना, रामफूल एएसआई थाना कोतवाली हिण्डौन सिटी के साथ कस्बा हिण्डौन सिटी में जाब्ते सहित निष्पक्ष भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस व एसटीएफ 6बटालियन ने पैदल फ्लैग मार्च किया। हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के कटकड़, टोडूपुरा सहित आधा दर्जन गांवों में किया गया फ्लेग मार्च। लोकसभा चुनावों को लेकर सदर थाना प्रभारी कैलाश मीणा के नेतृत्व में पुलिस व एसटी एफ 6बटालियन के करीब चालीस जवानों के द्वारा कटकड मोड़ से पैदल फ्लैग मार्च शुरू किया गया टोडूपुरा होते हुए कारवाड़ पर पहुंच कर बस में बैठकर क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान कैलाश चंद्र मीना थाना प्रभारी सदर ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने व चुनावों में मतदाता अपने मत का निष्पक्ष रूप से निर्भिक होकर मतदान कर सके इसके लिए हिंडौन, कटकड़ ,टोडूपुरा , कंचरौली गुनसार कारवाड सहित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।