Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलोकसभा अध्यक्ष ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

लोकसभा अध्यक्ष ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

बूंदी।स्मार्ट हलचल/लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्किट हाउस में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ने जन सुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को सकारात्मक भाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को अधिकारी संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याओं के समाधान में किसी तरह की कौताही नहीं बरती जावे। साथ ही अधिकारी प्राप्त परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनको समाधान कर परिवादियों को राहत देना सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई के दौरान जलापूर्ति , विद्युत कनेक्शन, सीमा ज्ञान, अतिक्रमण हटाने, राशि स्वीकृत करवाने, पट्टा दिलाने, वेतन भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रास्ते, राजस्व रेकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने लोकसभा अध्यक्ष को बताई। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, राजेश डागा,अंकित जैन ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग नवरत्न कोली ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, उपखंड अधिकारी बूंदी अनुराग हरित, बूंदी उपअधीक्षक नरेंद्र पारीक, उप अधीक्षक सज्जन सिंह, सुरेश अग्रवाल, छीतर लाल राणा, रामेश्वर मीणा, महावीर मोदी सहित जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES