कोटा । स्मार्ट हलचल/लोकसभा ओम बिरला की पहल पर टाकरवाडा स्थित महात्मा गांधी स्कूल में गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं को बिरला कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेटर वितरण किए गए । इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश आमलिया नाम बताया कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहे हैं । क्योंकि ठंड के कारण किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित ना हो । बच्चे देश के भविष्य होते हैं । इसलिए हम सभी को उनकी सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए । स्वेटर पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस मौके पर बिरला कार्यकर्ता धन्नालाल मालव ,अक्षय मालव , सोनू मालव , बालमुकुंद मालव ,शुभम मालव ,मोहित गौतम , प्रधानाचार्य विजय पाल सही समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।