स्मार्ट हलचल दूनी/कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान व कहार समाज बराना के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित एतिहासिक कलश यात्रा व सत्संग की पूर्णाहुति एवं विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रभु श्री राम के प्रति इस समाज की अनन्य भक्ति और श्रद्धा को देखकर मेरा हृदय अभिभूत हो जाता है।यह समाज अपनी कठिन मेहनत,समर्पण और गहरी भक्ति के साथ न केवल अपने उत्थान के लिए काम कर रहा है, बल्कि श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में साकार कर एक प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।समाज के प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा और प्रयासों को समर्पित करें। शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो समाज को आत्मनिर्भर बना सकती है।जैसे प्रभु श्री राम का नाम सृष्टि के अंत तक अमर रहेगा,वैसे ही यह समाज भी भगवान राम के आशीर्वाद से निरंतर प्रगति की ओर बढ़े और समाज में सम्मान और सफलता प्राप्त करें।यही मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और प्रार्थना है।लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा की इस समाज में आकर मुझे अपनापन महसुस होता है इस समाज की कोई भी समस्या हो या कोई तकलीफ हो उसके लिए में सदैव आप लोगों के साथ खड़ा हूं। मैं चाहता हूं कि आप लोग भी नेतृत्व करे उसके लिए मै प्रयास करुंगा क्योंकि अब वह समय आ गया है और आप लोगों में नेतृत्व करने की समता है जब तक श्री राम का इतिहास रहेगा तब तक केवट समाज का इतिहास रहेगा जिसे कोई नहीं मिटा सकता।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने कहा कि हम सब का लक्ष्य यह कि हमारा समाज शैक्षणिक,सामाजिक, आर्थिक,एकीकरण सहित सभी स्तर सुधार कर के आगे बढे अब हमारे समाज का हक कोई नहीं छिन सकता इस अवसर पर संरक्षक बजरंग लाल मेहरा,केवट सेना के संस्थापक मोतीलाल मेहरा,फूलचंद कहार,रामजीलाल चौहान,रामदयाल अबीद,पूर्व सरपंच यदूनंदन बडेरा, छात्रावास अध्यक्ष राजेश सकरवाल, समाज सेवी कैलाश कहार,मीडिया प्रभारी ओम शंकर कहार,DFO तरुण मेहरा,मांगीलाल कहार,राजेन्द्र कहार, हरजीत कश्यप,हरजीत केवट पार्षद, आचार्य बंशी भारती,धर्माचार्य महंत मोडू रामदास महाराज,राहुल कश्यप, जीएसएसएस के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बडेरा,पूर्व उपसरपंच छोटूलाल कीर,मोहनलाल मेहरा, सायरलाल कीर,प्रधानाचार्य राजेश कहार,रामलाल कटारिया,रामदेव, दयाराम,विनोद,मगन मेहरा, लक्ष्मीनारायण मेहरा,गोवर्धन थली, सुवालाल कहार,कृष्ण मुरारी सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों टोंक, अजमेर,भीलवाड़ा,भरतपुर,बूंदी, कोटा,झालावाड,जयपुर,दौसा,बारां, राजसमंद,चित्तौडगढ़,अलवर,धौलपुर के कीर समाज के लोग मोजूद थे।
मंच संचालन प्रदेश महामंत्री व महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।इस से पूर्व ऐतिहासिक कलश यात्रा के दौरान कीर कहार केवट कश्यप मेहरा विकास मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनंद कहार का जन्मदिन मनाया और जगह जगह समाज बंधुओं व 36 कोम के समाज बंधुओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माला साफा स्मृति चिन्ह देकर केक कटवा कर व स्वागत गेट बना कर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।