Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपारीक समाज का अन्नकूट 26 अक्टूबर को,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य...

पारीक समाज का अन्नकूट 26 अक्टूबर को,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

नवनिर्मित कमरों के लोकापर्ण व ट्रस्टियो का आयोजित होगा सम्मान समारोह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि, विधायक संदीप शर्मा व निगम अध्यक्ष भावना तिवारी होंगे विशिष्ट अतिथि

कोटा।स्मार्ट हलचल|श्री पारिक पंचायत कोटा द्वारा आगामी 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को पारीक भवन, किशोरपुरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं नगर निगम कोटा विकास प्राधिकरण की आयुक्त ममता तिवारी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 5:30 बजे नवनिर्मित कमरों के लोकापर्ण के साथ होगा। इसके बाद 6:00 बजे समाज को आवंटित प्लॉट के ट्रस्टियो को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि ओम बिरला ट्रस्टियो को सम्मानित करेंगे।
महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत रात्रि 8:00 बजे से अन्नकूट प्रसादी एवं स्नेह भोज का आयोजन रखा गया है, जिसमें शहरभर के पारीक समाज के सदस्यों एवं अतिथियों के सम्मिलित होंगे।
कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने बताया कि सामूहिक अन्नकूट परम्परा विगत 25 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है, पारीक पंचायत कोटा ने बताया कि यह आयोजन समाज एकता, सेवा और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी,महिला मण्डल एवं युवा वर्ग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES