Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

बूंदी महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

 

वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ की थीम पर आधारित रही भव्य शोभायात्रा

बूंदी- स्मार्ट हलचल| ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी छोटी काशी बूंदी में आज से तीन दिवसीय सतरंगी ‘बूंदी महोत्सव 2025’ का भव्य आगाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गढ़ पैलेस में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर इस भव्य सांस्कृतिक समागम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहें। महोत्सव का शुभारंभ आज सुबह गढ़ पैलेस पर गणेश पूजा और झंडारोहण के साथ हुआ। इसके तुरंत बाद, लोकसभा अध्यक्ष ने गढ़ पैलेस में ही कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया।

वंदे मातरम’ से गूंज उठीं बूंदी की सड़कें

आज के आयोजनों का मुख्य आकर्षण नवल सागर से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा रही। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष की शोभायात्रा को ‘वंदे मातरम’ की देशभक्तिपूर्ण थीम पर आधारित रखा गया।

शाही लवाजमे के साथ निकली इस यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे विभिन्न समुदायों के लोगों, लोक कलाकारों, और सजे हुए ऊंट-घोड़ों ने बूंदी की सड़कों पर हाड़ौती की समृद्ध लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। हाथों में तिरंगा थामे विद्यार्थियों ने आमजन में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। यह भव्य शोभायात्रा पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई, जहाँ सभी ने सामूहिक राष्ट्रगीत का गायन किया।

पारंपरिक खेलों का रोमांच

इसके बाद, पुलिस परेड ग्राउंड पर सुबह से पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का रोमांच शुरू हुआ। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित रस्सा-कस्सी, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधना और पणिहारी दौड़ जैसे खेलों में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों ने भी उत्साह से भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।

इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर राम किशोर मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा एवं पूर्व राजपरिवार के वंशवर्धन सिंह सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES