स्मार्ट हलचल /
लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर कोटा में हर्ष
कोटा सरस डेयरी पर लोकसभा कार्यवाही का प्रसारण,आतिशबाजी और मिठाई वितरण
लोकसभा ओम बिरला ने फिर बढाया राजस्थान का नाम — चैनसिंह राठौड़
कोटा।स्मार्ट हलचल / देश की सबसे बडी पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर ओमबिरला के पुन: निर्वाचित होने पर पुरे राज्य सहित कोटा में हर्ष की लहर है। कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड ने बताया कि रावतभाटा रोड़ सरस डेयरी गेट पर भव्य आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया गया। डेयरी गेट पर बढा एलईडी लगाकर कर्मचारी एवं जनता ने लोकसभा की रिर्कोड कार्यवाही को देखा । इस अवसर पर सरस डेयरी के एमडी दिलखुश मीणा,मार्केटिंग चैयरमेन निहाल सिंह राठौड़,जयसिंह एवं डेयरी के अधिकारी व कर्मचारी सहित सैकडो की संख्या में जनता एकत्रित रही। एमडी दिलखुश मीणा ने बताया कि आतिशबाजी पर आन्नदित होकर और लाईव ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने की कार्रवाही को देखते हुए जनता ने ओमबिरला जिंदाबाद के नारे लगाए।
राज्य का गौरव बढा
अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने दूसरी बार ओमबिरला के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बनने पर अपने उद्बोधन में कहा कि यह कोटा का नहीं पूरे राज्य के लिए गौरव के क्षण है जब कोटा के लोकप्रिय सांसद को देश की सर्वोच्य पंचायत का पुन अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होने कहा कि ओम बिरला के कुशल संचालन,मेहनती रवैये,लग्न को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुन उनको लोकसभा अध्यक्ष पद सौपा है।लोकसभा अध्यक्ष अपनी सूझबूझ,कार्यक्षमता और निष्ठा से 18वीं लोकसभा ने फिर नए कीर्तिमान मनाएंगे और देशहित में संसद की गरिमा बनाए रखते हुए अहम फैसलें लेंगे।