Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन को कहार समाज के युवा व...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन को कहार समाज के युवा व महिलाओं ने रक्तदान महोत्सव के रुप में मनाया

स्मार्ट हलचल|शिविर संयोजक व हाड़ौती के युवा नेता श्लेष कहार ने बताया की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला की प्रेरणा से कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा विकास मंच के तत्वावधान में मंच के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनंद कहार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें समाज के युवा एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर ब्लड डोनेट किया
इस रक्तदान शिविर में 271 युनिट ब्लड इकट्ठा हुआ
इस अवसर पर रक्तदान शिविर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की धर्म पत्नी डॉ अमिता बिरला व कोटा उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला व मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने ब्लड देने वाले युवा एवं महिलाओ व समाज बंधुओं से मुलाकात की और सभी को धन्यवाद दिया
इस अवसर पर मंच के प्रदेश संरक्षक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलचंद कहार एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, उपाध्यक्ष कैलाश कहार, जिलाध्यक्ष हरिमोहन कहार, छात्रावास अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार, पार्षद हरजीत केवट, राजेश प्रिंसिपल, प्रेम शंकर मीणा प्रिंसिपल, कोषाध्यक्ष चेतन मलिया, मीडिया प्रभारी दानमल कहार, दुर्गेश कहार, ओमप्रकाश केवट, देवेन्द्र केवट, धनराज केवट, बनवारी केवट, रघु केवट, दिनेश राणा, सुमित सैनी, अजय सैनी, लुभान कहार,सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अनिल तिवारी, संजोग रिसोर्ट के निदेशक विजय मितल, मुकेश केवट, मनोज केवट, हरमीत कश्यप, प्रभात कश्यप, ओम शंकर कहार, देवकीनंदन कहार, दिनेश कश्यप, राधेश्याम कहार, दिपांशु कहार, दशरथ, बनवारी केवट, हरि शंकर, प्रहलाद कहार, त्रिलोक कहार, पृथ्वी राज कहार,गोपाल लाल, विजय केवट आदि मोजूद थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES