(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 सितम्बर को अशोक नगर (मध्यप्रदेश) से हेलीकॉप्टर द्वारा जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम हेलीपेड पर दोपहर 01ः05 बजे पहुंचेंगे। तथा 1ः15 बजे स्वस्ति धाम मंदिर के दर्शन करेंगे।
बिरला दोपहर 02ः30 बजे स्वस्ति धाम हेलीपेड, से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर कोटा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।