बिजोलिया : तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी कि अध्यक्षता मे रविवार को न्यायलय परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।जिसमे एसबीआई बैंक के 20 लाख 6 हज़ार की पिलिटिशन राशि , फौजदारी के 45 प्रकरण , सिविल में 58 हज़ार 250 राशि , कोर्ट के 59 प्रकरण फैसल हुए । शिविर में तहसीलदार ललित डिडवानिया,रीडर गोपेश कुमार शर्मा, ई ओ पंकज कुमार,चोथमल सैनी,हिमांशु ,नरेश धाकड,राम बाबू माथुर, रामगोपाल, शाखा प्रबन्धक गोपाल लाल लखारा,उप प्रबंधक सपना सोनी,एड्वोकेट जसवंत सोलंकी ,पंकज धाकड,सुनील सोनी,अनिल धाकड,संजय धाकड,रोहित सिंह प्रबंध हेमंत नावर उपस्थिति रहे।