भीलवाड़ा । पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर विलक्षण प्रतिभा के धनी लोकेश तिवारी को नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा डॉक्टर की मानद उपाधी देकर सम्मानित किया। संसद मार्ग स्थित कॉनस्टिट्यूट क्लब ऑफ इन्डिया के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी अयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार, भाजपा पूर्वाचंल मार्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा, पश्चिम दिल्ली की भाजपा उपाध्यक्ष राधिका सेठिया, पटेल लोक संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर व लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में लोकेश तिवारी को डॉक्टर की मानद उपाधी से सम्मानित किया गया।
कहते है, प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। ऐसी ही यह प्रतिभा भीलवाड़ा की है। मुलतः मांडल निवासी नाम है लोकेश तिवारी जिन्हे आज विप्र समाज में शायद कौन नहीं जानता। विगत कई वर्षों से 9 भारत समाचार चैनल के भीलवाड़ा जिले के ब्यूरो चीफ है। तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में मांडल कस्बे में ही रहकर की। बचपन से ही विद्यालय में उनकी शिक्षा के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र में भी रुचि थी। विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में कई बार ट्रॉफी व मेडल हासिल किये। इसके बाद उच्च अध्ययन के लिए निकट ही स्थित भीलवाड़ा के मा.ला. वर्मा राजकीय महाविद्यालय से एम.एस.सी गणित विषय मे कर कॉलेज में टॉपर रहे। वैसे कॉलेज में अध्ययन के दौरान कुछ समय उन्हें राजनीति का चस्का भी लगा और जब तक वहाँ अध्ययन किया तब तक अपने साथियों के साथ छात्रों के हितों के लिए वर्चस्व की लड़ाई भी लड़ी। कितनी ही बार अपनी मांगे मनवाने के लिए रोड़ पर चक्का जाम, धरना प्रदर्शन तक किये, परन्तु परिवार में माता-पिता, भाई, बहन, भाभी, पत्नी सभी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े होने व शिक्षित तथा संस्कारित परिवार होने के कारण उन्होंने राजनीति से दूरियां बना ली और आगे पढाई को ही चूना। पिता उमेश तिवारी व माता चंचल तिवारी भी शिक्षा के क्षेत्र में प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए। शिक्षा पूर्ण होने के बाद मे आपने समाज सेवा को अपना लिया। आज उनके साथी, कोई राजनीति में है तो कोई प्रशाशनिक क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे है।
तिवारी ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र से अपने कैरियर की शुरआत की। परन्तु कुछ वर्षों बाद ही बी.एड. व एम.बी.ए. करने के साथ-साथ उनका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का रुझान बढ़ा और कई वर्षों तक निजी विद्यालयो में अध्यापन के साथ-साथ प्रबंधन का कार्य किया। काम के साथ-साथ समाज सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य रहा और वर्ष 2017 में भारतीय सुखवाल युवा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के युवक युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन समिति में संपादक मंडल में सह संपादक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद शहर में होने वाले कई बड़े कार्यक्रमों में मंच संचालन से अपनी ओजस्वी व मधुर वाणी से लोगों के दिलो में छाप छोड़ी। शहर की एक नृत्य संस्थान घूमर-द डांस क्लासेज में राज्य स्तरीय प्रतिभा को तराशने के लिये निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। इसके बाद तिवारी के कदम सामाजिक कार्यों के लिये कभी रुके नहीं, सदैव आगे बढ़ते गये। शहर की चाहे सिखवाल समाज की संस्था हो या समाज की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की संस्थान पुष्कर महासभा हो सभी मे चुनाव अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं का निर्वहन किया। आप अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा, पुष्कर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ साथ ही ब्रह्म सेवा संथान के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
समाज सेवा के साथ ही तिवारी ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन में पिछले 14 सालों से विभिन्न पदों पर रहते हुए आज जिला महामंत्री के रूप में कार्य कर रहे है। हाल ही में मार्च माह में ऐतिहासिक सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवतीयों का परिचय सम्मेलन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी के साथ छःन्यात ब्राह्मण समाज संपत्ति ट्रस्ट में पिछले दो सालों से सुखवाल समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए मंत्री पद पर कार्यरत है। लोकेश विगत कई वर्षों से बेटियों के संरक्षण, संस्कार व सम्मान के लिये लाडली बिटिया अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इस तरह सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वह पत्रकारिता में भी सक्रीय है। वैसे भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है चाहे वह प्रिन्ट मीडिया हो या इलेक्ट्रिक मीडिया। ऐसे में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर के हिंदी भाषा के न्यूज़ चैनल 9 भारत समाचार में जिले के ब्यूरो चीफ के रूप में मेहनत कर हर छोटे से छोटे सामाजिक मुद्दों, जन समस्याओं, राजनीतिक घटनाओं, सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भरसक मेहनत कर रहे है ओर इसी मेहनत व लगन को देखकर जिला प्रशासन ने भी स्वतंत्रता दिवस 2023 पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु व अति. जिला कलेक्टर राजेश गोयल ने तिवारी को जिला स्तर पर मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर हजारों विद्यार्थियों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच सम्मान किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में बेबाक खबरों के प्रकाशन व साफ सुथरी छवि के कारण जर्ननिस्ट ऐसोसियेशन ऑफ राजस्थान (JAR) की भीलवाड़ा जिला ईकाई का जिला सचिव भी नियुक्त किया गया।
इन्हीं सभी उपलब्धियों के कारण आज नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा लोकेश तिवारी को डॉक्टर की मानद उपाधी देकर सम्मानित किया। तिवारी को मिले इस सम्मान से पूरे परिवार, सुखवाल समाज व ब्राह्मण समाज में खुशियों का माहौल नजर आया। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।