Homeभीलवाड़ालोकलुभावनी स्कीम बताकर 60 लाख का करवाया इन्वेस्ट, हड़पी राशि, 12 के...

लोकलुभावनी स्कीम बताकर 60 लाख का करवाया इन्वेस्ट, हड़पी राशि, 12 के खिलाफ केस दर्ज

गंगापुर – लोक लुभावनी स्कीम बताकर ग्रामीणों से 60 लाख रुपये का इन्वेस्ट करवाने के बाद राशि हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी को लेकर 12 लोगों के खिलाफ गंगापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गंगापुर पुलिस ने बताया कि खांखला निवासी पिंटू पिता मदनलाल खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाडा पुत्र रमेश कलाल निवासी श्रीनाथ हर्बल एजेन्सी, पाना पुला रोड़, आर. के. सर्किल के पास, गिर्वा, उदयपुर हाल केलवा, राजसमन्द, केलवा निवासी कृष्णपाल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार, चांद कंवर पत्नी कृष्णपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह पंवार, श्रीमती विष्णु कंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह पंवार, रामसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार, प्रवीण चौधरी, रतनलाल खटीक, राजकुमार, कन्हैयालाल कलाल, सीताराम साहू निवासी किशनगढ, किशन पिता देवीलाल खोईवाल निवासी खांखला सहित 11 को आरोपित बनाया है। खटीक ने रिपोर्ट में बताया कि वह कम्प्यूटर का कार्य करता है। आरोपित किशन खोईवाल व कृष्णपाल सिंह दुकान पर आए। कृष्णपाल सिंह, अपने साथ विनोद कलाल उर्फ राजा मेवाड़ा एंव सीताराम साहू, रतन खटीक, किशन खटीक, को लेकर परिवादी दुकान गंगापुर आये और विश्वास में लेकर कहा कि उनके द्वारा किपटो मिडिया नेटवर्क कम्पनी खोली है और किप्टो कैरेसी का व्यवसाय है। इसका प्रोपराइटर विनोद कलाल है। कम्पनी में रकम इनवेस्ट करने पर मुनाफा होने की बात कही। साथ ही आरोपितों ने ऑनलाईन गुगल पर कम्पनी के लोक लुभावनी केटलॉग व स्कीम जो कि फर्जी एवं कूटरचित तैयार कर डाल रखे थे, जो भी परिवादी को भेजे गये। साथ ही परिवादी व उसके परिजन व रिश्तेदारों को भी इस कंपनी में रकम इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते परिवादी व उसके मिलने वाले अन्य को भी कम्पनी मे सदस्य बनाया और आरोपितों की बात पर विश्वास कर लिया। इनके कहे अनुसार इन आरोपितों व इनके परिवार के सदस्य के बैंक खाते मे भी रकम ट्रांसफर की गयी। करीब 60 लाख रूपये इनवेस्ट किया गया, लेकिन आरोपितों के बताये अनुसार परिवादी व उसके मिलने वालो को कोई रकम अदा नहीं की। संपर्क करने पर बहाना बनाकर चक्कर देने लगे। पिछले दिनों रकम लौटाने के लिए आरोपितों से कहा तो आरोपितों ने साफ तौर से इनकार कर दिया। आरोपियों ने प्रार्थी के परिजनों को जान से मारने की भी धमकियां दी। गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES