भीलवाड़ा । राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तिलक नगर में आज प्रात: 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच 13 लाख 5 हजार 97 वोट गिने जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक पवन कुमार तथा मौचुमी बरूआ के पर्यवेक्षण में मतगणना होगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी सहित दस प्रत्याशियों की इवीएम में बंद किस्मत खुलेगी। लोगों में जीत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता तथा एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन ने काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना 11 कमरों में होगी। इसके लिए आरओ, एआरओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएगी। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 121 टेबल, ईटीपीबी से प्राप्त मतों की गणना के लिए 6 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएगी।