करेड़ा। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस ने कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर के नेतृत्व में बीएस एफ जैसलमेर की बटालियन के जवानों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च किया। इसके बाद चितामबा,ज्ञानगढ, गोरखिया, निम्बेहडा जाटान में भी फ्लैग मार्च किया गया ।