सभी एंट्री एवं एक्जिट पॉइंट पर रखी जा रही सतत निगरानी
नागरिकों की सुविधा का भी रखा जाए विशेष ध्यान- जिला कलेक्टर
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी की व्यवस्था जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। इसी क्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत
ने ज़िले के सावर तिराहा, पण्डेर नाका,धुंवाला तिराहा बनास नदी, हनुमान नगर नाका तथा टीकड़ बुंदी बार्डर, हनुमान नगर नाका सहित नाकाबंदी की व्यवस्था का आकलन किया।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्क होकर जांच करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान एफएसटी और एसएसटी टीम के दल प्रभारी तथा पुलिस की टीम से चर्चा की।लगातार टीम के द्वारा जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अच्छे से कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के दौरान नजर रखें कि वाहन डायवर्ट रास्तों से ना निकलें। श्री शेखावत ने टीम को निर्देशित किया कि वाहन मुख्य मार्ग से ही जाएं, विशेषकर बड़े वाहनों पर ध्यान दें। जिले में एफएसटी, एसएसटी एवं वीडियो सर्विलांस टीम अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं, इस प्रकार के औचक निरीक्षण से यह मुस्तैदी और बढ़ जाती है। यह निरीक्षण कभी भी दिन या रात में किसी भी पॉइंट में किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश कावट,जहाजपुर एस डी एम सुरेश पटीदार सहित संबंधित अधिकारिगण मौजूद रहे।