Homeभीलवाड़ालोकसभा चुनाव से पहले प्रतापपुरा ग्रामवासी उतरे मतदान का बहिष्कार करने

लोकसभा चुनाव से पहले प्रतापपुरा ग्रामवासी उतरे मतदान का बहिष्कार करने

सांवर मल शर्मा
आसींद 12 मार्च । आसींद उपखण्ड क्षेत्र के बोरला पंचायत के प्रतापपुरा ग्रामीणों ने गांव के बाहर बोर्ड लगाकर नारे लिखे,विकास नहीं तो वोट नहीं ।वही मगलवार सुबह पूरा गांव एकत्रित होकर गांव के बाहर नेशनल हाईवे पर बोर्ड लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और  बताया की 15 वर्षो से हर सरपंच और प्रशाशन को अवगत करवाने के बाद भी नालियां और पानी सड़क का निर्माण नही हुआ है जिसको लेकर अनेक बार ज्ञापन भी दिया लेकिन गांव की स्थिति जो ज्यों की त्योई बनी हुई है । पुरे गांव में कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है वही शौचालय का पानी भी रोड पर फैला हुआ है नालियां नहीं होने के कारण ।ग्रामीण बोले वर्षो से मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं । वही ग्रामीण सुरेश कुमावत ने बताया की आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरा गांव वोट नही देगा जब तक विकाश नही होता है तब तक मतदान का बहिष्कार करेंगे वही इस मौके पर भीम राम कुमावत राजू कुमावत शंकर प्रजापत दिनेश प्रजापत शांति लाल प्रजापत पारस कुमावत शिव लाल गुर्जर आदि मौजूद रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES