नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल,मंडावर। उपखंड क्षेत्र के समीप ऊकरूंद गांव में नीरज ऊकरूंद के नेतृत्व में युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने कैंडल मार्च रैली निकाली जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इंकलाब जिंदाबाद देश के शहीद अमर रहे पूरे गांव में होकर कैंडल मार्च निकाला और शहीद काडूराम के शहीद स्थल पर युवाओं ने कैंडल मार्च समाप्त किया इस मौके पर संजय मीना, जितेन्द्र, रिंकू मीणा,सुनिल बैरवा,दिलराज मीणा,सागर मीणा , बलराम मीणा , राहुल सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।