Homeराजस्थानजयपुरलूट की घटना का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन...

लूट की घटना का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

(बिन्टु कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गांव कानपुरा में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक के साथ 7 दिन पहले हुई लूट की घटना का पुलिस द्वारा आजतक खुलासा नहीं किए जाने पर मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र लूट की घटना का खुलासा करने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 19 नवंबर को रात 9.20 पर बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक नंदूराम सैनी पर चाकू से वार कर 3.17 लाख रुपए की नगदी लूटकर ले गए थे। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाना नारायणपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया था। लूट की घटना के 7 दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई। जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा जल्दी ही लूट की घटना का खुलासा नहीं किया गया तो समस्त ई-मित्र संचालक और बैंकिंग क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों द्वारा कार्य बहिष्कार कर ग्रामीणों के साथ 28 नवंबर को पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर कानपुरा लॉज सरपंच लोकेश रैया, रामकिशन बाज्या, शिवराम सैनी, छाजूराम सैनी, राकेश दायमा, दिनेश सैनी, मिठ्ठन लाल, मंगलराम, नाथूराम, दशरथ सिंह, कैलाश जाट, मनोहर सैनी, मुकेश मीणा, रोहिताश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES