भीलवाड़ा । लूट नकबजनी और चोरी जैसी वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस गंभीर है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा 22 अप्रैल की रात को बनेड़ा थाना क्षेत्र के मूसी गांव में हुई लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और शाहपुरा वृताधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के सुपरविजन में बनेड़ा थानाप्रभारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में, साइबर सेल और डीएसटी को मिलाकर टीम का गठन किया और वारदात का खुलासा करते हुए कालबेलिया गैंग के 5 बदमाशो को गिरफ्तार कर दो बाइक डिटेन की है । इस गैंग ने रामनवमी और मांदलिया लूटने की 15 वारदाते कबूल की है । 22 तारीख की रात को मूसी गांव में राजुलाल गाडरी के मकान में दो नकाबपोश बदमाश घुसे । राजूलाल और उसकी पत्नी और बच्चे बरामदे में सोए हुए थे । बदमाशो ने उसके साथ लकड़ी से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया । पत्नी को डरा धमका कर उसके साथ मारपीट की ओर गले में पहनी 1 तोले की रामनवमी, आधा आधा तोले के दो मांदलिये, एक मांदलिया 1/4 तोले का और 250 ग्राम का चांदी का नावा लूटकर बदमाश फरार हो गए । पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर बदमाशो को पकडने के लिए मुखबिर तंत्र से संपर्क किया , तकनीकी साक्ष्य जुटाए । तलाश के दौरान हमीरगढ़ थाना अधिकारी ने सूचना दी और बताया की नाकाबंदी के दौरान कुछ लोगो को पकड़ा है जिन्होंने बनेड़ा थाना क्षेत्र में 22 की रात को लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है । जिस पर पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर दो बाइक जप्त की । पुलिस ने बद्री कालबेलिया निवासी बंजारा बस्ती मुरलिया मांगरोल थाना निंबाहेड़ा सदर चित्तौड़गढ़, किशन कालबेलिया, शंकर कालबेलिया, विनोद कालबेलिया और रणजीत कालबेलिया निवासी ओजडी थाना सदर चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है । बदमाश रात के समय घर में घुसते और सोते हुए महिला पुरुषो पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशो ने गंगापुर, कोशीथल, बिलिया शाहपुरा, कुरज कुवारिया, बनेड़ा, मांडल, गठीला कारोई, आमली रोड गंगापुर, हरिपुरा मांडल, पुर के पास, पांसल गांव के पास खेड़ा में, रूपपुरा तहनाल, उमेदपुरा कनेच्छन कलां, रिछड़ा में और डेलास करेड़ा के पास से लूट नकबजनी जैसी वारदातो को अंजाम देना कबूल किया । विनोद कालबेलिया पर पांच मामले पहले से दर्ज है जबकी रणजीत पर तीन और बद्रीलाल पर एक मामला दर्ज है ।