करेड़ा। राजेश कोठारी
चोर मस्त पुलिस पस्त जी हां ऐसा ही हो रहा है क्षेत्र में जहां आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है मगर पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि को भी अज्ञात लूटेरों ने थाना क्षेत्र के डेलास गांव में दम्पति के साथ मारपीट कर दोनों के कान काट कर जेवरात चुरा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रामचंद्र पिता नैनू कुमावत व उसकी पत्नी कमला घर के चौक में सो रहे थे मध्य रात्रि को अज्ञात लूटेरों ने घर में घुसकर दोनों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर कान व गले में पहनें सोने की झुमरिया, मादलिया व रामनवमी लूट कर दोनों को पास के ही बाडे में बेहोशी की हालत में पटक कर फरार हो गए। उक्त घटना की जानकारी सुबह तब लगी जब पडौसीयो ने बाड़े में देखा। वहीं घटना की सूचना पर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की इधर घायल दम्पति को करेड़ा चिकित्सालय लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया ।