राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के मियापलस का खेडा गांव में लूटेरों ने दिन दहाड़े एक वृद्ध की सोने की मुरकियां लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के किशन पिता बालू सुथार दिन में बाइक पर खेत से घर जा रहा था बीच रास्ते में किसी काम से रूका तो सामने से बाइक पर आये दो लूटेरों ने पास में आकर रोककर उससे सहायता की बात करने लगे मना किया तो लूटेरों ने उसके दोनों कानों की सोने की मुरकियां छीन कर लेकर फरार हो गए जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं घबराये व्यक्ति ने शोर मचाया तब तक लूटेरे फरार हो गए वहीं वृद्ध को करेडा चिकित्सालय ला कर प्राथमिक उपचार कराया गया। इधर दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।