Homeभीलवाड़ालूट की वारदात का खुलासा:मुहला की महिला से 12 ग्राम सोने की...

लूट की वारदात का खुलासा:मुहला की महिला से 12 ग्राम सोने की नथ लूट की वारदात में दो मुलजिम गिरफ्तार

शाहपुरा बाईपास के समीप बाइक सवार महिला से हुई थी लूट

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बाइक सवार महिला से अज्ञात लोगो द्वारा सोने की नथ छीन पर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुलजिमों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार दिनांक 12 फरवरी को प्रार्थी घीसा लाल जाट पिता रामकरण जाट उम्र 54 साल निवासी मुहला ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया की प्रार्थी घिसा लाल अपनी पत्नि सायरी देवी के साथ अपने गांव से शाहपुरा काम पर आया था,शाहपुरा से काम करके दोनो 4 बजे वापस अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव मुहला जा रहे थे।शाहपुरा से निकलते ही बाईपास से पहले धार्मिक स्थल के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्टस पर दो लड़के थे जिन्होने मोटरसाईकिल के पीछे बेठी प्रार्थी की पत्नी सायरी के झपटा मार नाक मे पहने 12 ग्राम सोने की नथ को छिनकर बायपास की तरफ भाग गये थे। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट द्वारा थानाधिकारी शाहपुरा को महिला के साथ नाथ से नथ छीनकर लुटकर ले जाने के प्रकरण में शीघ्र आरोपीगण की तलाश कर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया जिस पर किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा एवं सुनिल प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त शाहपुरा के सुपरविजन में महावीर प्रसाद शर्मा थानाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही की गयी जिसके बाद अनुसंधान के दौरान थाना पुरानी टोंक के प्रकरण सख्या 25/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिमान राजेश कुमार उर्फ राजु पिता बजरंग लाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी सीतारामपुरा कालोनी गावडी थाना देवली जिला टोक,लोकेश पिता बाबु लाल जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी घटियाली थाना सावर जिला केकड़ी हाल निवासी उंचा थाना मांगी लाल मीणा का फार्महाउस थाना हनुमाननगर का संबंधित रिकार्ड प्राप्त कर एवं तकनीकी साक्ष्य संकलित कर दोनों मुल्जिमान का न्यायालय से प्रोडेक्शन वारन्ट प्राप्त कर जिला कारागृह टोक मे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।प्रकरण मे आरोपीगणो से अग्रीम अनुसंधान हेतू पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया जिनसे अग्रीम अनुसधांन जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES