भीलवाड़ा । सुभाषनगर थाना क्षैत्र मे बीते दिनों हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात मे शामिल आरोपी ईश्वर उर्फ ईषू हरिजन निवासी निवासी छोटी पुलिया पालडी रोड आरसी व्यास काॅलोनी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार सुभाषनगर थाने में 20 जुलाई को प्रार्थी गौरव गगरानी ने रिपोर्ट देकर बताया की 19 जुलाई को रात करीब 10. 30 बजे वह उसके छोटी पुलिया निवास स्थान से दूध लेने के लिए स्कूटी से दूध लेने गया था इस बीच आर सी व्यास कॉलोनी के गेट नंबर 33 पर पैदल दो लोग आए और उसे रोका और उसके हाथ से कड़ा छीन लिया और पत्थर से मारपीट की उसने अपने को छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह प्रार्थी की स्कूटी को जबरदस्ती छीन कर लेकर भाग निकले । आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान इस वारदात के अलावा प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक कैफे में घुसकर अन्य साथियों के साथ मिलकर कैफे संचालक के साथ मारपीट करना भी कबूल किया । पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है । पुलिस ने बताया की आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ राह चलते राहगीरो को डरा धमकाकर मारपीट कर लूटकर की वारदात को अंजाम दिया करता था ।