Homeभीलवाड़ाकूट रचित तरीके से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में...

कूट रचित तरीके से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में 2 ईनामी सहित 3 गिरफ्तार

भीलवाड़ा । जिला विशेष टीम और आसींद पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री मामले में 5-5 हजार रूपये के 2 ईनामी अपराधी सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एएसपी पारस जैन और रोशन पटेल आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन में और ओमप्रकाश सोलंकी वृताधिकारी, आसीन्द के सुपरविजन मे हंसपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी, थाना आसीन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दिनांक 23.09.2024 को कार्यालय तहसीलदार एवं पदेन उपपंजीयक आसीन्द जिला भीलवाड़ा से प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल सराधना जाति गुर्जर उम्र 44 साल निवासी वार्ड नम्बर 24 आसीन्द पुलिस थाना आसीन्द जिला भीलवाडा हाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तहसील आसीन्द जिला भीलवाड़ा ने रिपोर्ट पेश की ओर बताया की गीता देवी पत्नि पुरुषोतम छडीदार निवासी आसीन्द हाल पत्नि भगवतसिंह निवासी भीलवाडा की आसीन्द सरहद के पास में स्थित कृषि जमीन जो कि उसकी विरासत भूमि है, का आरोपियों द्वारा असल भू-स्वामी गीता देवी की जगह फर्जी महिला गीता देवी को खडा करके कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री स्वयं के नाम पर करवा ली तथा नामान्तरण खुलवा लिया। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दौराने अनुसंधान फर्जी रजिस्ट्री के गवाहान के सकुनत से रूहपोश होने पर ईनाम जारी करवाया गया। गठित जिला विशेष टीम द्वारा वांछित ईनामी आरोपियों की अनवरत पीछा कर डीएसटी कांस्टेबल ऋषिकेश की सूचना पर तलाश कर डिटेन किया गया व थाना आसीन्द पर लाकर पेश करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान करने के बाद घटना में लिप्त अन्य आरोपी राजू गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपित राजू गुर्जर वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी है। घटना में लिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। टीम में हैड कांस्टेबल प्रताप राम हैड डीएसटी (विशेष योगदान), ऋषिकेश मीणा (विशेष योगदान) डीएसटी, कांस्टेबल अमृत सिंह डीएसटी। (विशेष योगदान), कोंस्टेनल रविन्द्र सिंह डीएसटी। (विशेष योगदान), कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार आसींद थाना और महेंद्र सिंह शामिल थे ।

ये हुए गिरफ्तार

ईनामी राजेश पिता ओमप्रकाश वैष्णव उम्र 38 साल निवासी आसीन्द, थाना आसीन्द , ईनामी सांवल पिता नाथु सिंह पंवार उम्र 39 साल निवासी आसीन्द ओर राजू पिता भोमा राम गुर्जर उम्र 38 साल निवासी प्रतापपुरा, थाना आसीन्द को गिरफ्तार किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES