ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|धाकड़ समाज के आराध्य देव की बलराम भगवान जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी एवं विशाल शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु कनेरा क्षेत्र के गांवो में समाज जनों से संपर्क किया ओर सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित कर पोस्टर विमोचन का वरिष्ठ जनों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया।
धाकड़ युवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक धाकड़ जावदा ने बताया की युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद धाकड़ ने कहा कि धाकड़ समाज को वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज को हर क्षेत्र में आगे लाने पर एवं एकता स्थापित कर समाज उत्थान पर विचार करना चाहिए।
बैठक में बड़ावली, बांगरेडा घाटा, कोचवा, मनोहर खेड़ी, बेनीपुरिया, श्रीपुरा, लक्ष्मीपुरा, धारेल, सरसी, मेलाना, कनेरा, खेमपुरा, भूनियाखेड़ी , लूंणखंदा गावो से स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रित किया एवं रामधुन के लिए इन गावों से प्रभात फेरी मंडलों को भी आमंत्रित किया।
इस मौके पर युवा संघ पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सागर मल सरवानिया, युवा संघ के मुकेश धाकड़ अरनिया जोशी, विकास धाकड़ का सभी गावो में स्वागत किया गया। घाटा क्षेत्र से, मनोहर खेड़ी में रामधुन के मंडल में मातृशक्ति ने भी कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आश्वस्त किया धाकड़ समाज छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल, बांगरेडा घाटा से महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश धाकड़, गोपाल पहलवान, युवा संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समरथ धाकड़, पूर्व सरपंच शिवलाल, भेरू लाल पूर्व जिला अध्यक्ष महासभा, पूर्व सरपंच तुलसीराम रामनारायण सरसी, प्रदेश मंत्री किशन लाल, श्री लाल, मोहनलाल,प्रहलाद धाकड़, राधे श्याम धाकड़ कोचवा, अमृत लाल,सुनील धाकड़, दिलीप धाकड़ ,गणेश धाकड़ कनेरा, जुगल किशोर लूंणखंदा, बनवारी लाल, गोपाल बेनीपुरिया, शंभुलाल, हुकमीचंद, शांतिलाल बड़ावली, मुकेश सरसी श्यामलाल, दुष्यंत बड़ावली, विजेश मनोहरखेड़ी, राकेश, राजेश, प्रहलाद, भेरूलाल, भरत, पंकज, प्रकाश सरसी, अर्जुन, रोहित कोचवा, राहुल , गणेश बड़ावली सहित सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।