मेले की तैयारियों में जुटे ट्रस्ट के पदाधिकारी
भरत देवड़वाल
निवाई। स्मार्ट हलचल|श्री देवधाम जोधपुरिया में तीन दिवसीय लक्खी मेले का 27 अगस्त से शुभारंभ होगा। मेले के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायाजा लिया। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से देवधाम जोधपुरिया मार्ग बंद है। उन्होंने बताया कि बारिश के ठहरते ही सडक़ मार्गों की शीघ्र की मरम्मत करवा कर रास्तों को सुचारू करवाया जाएगा। इधर देवधाम जोधपुरिया धाम पर मंदिर ट्रस्ट मेले के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है। ट्रस्ट के अध्यक्ष फूलचंद लांगडी ने बताया कि देवधाम जोधपुरिया में भगवान श्री देवनारायण जी के लीलाधर घोड़े के 1114 वें अवतरण दिवस पर मेला आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ लेकर 27 अगस्त को सुबह 8 बजे कलश यात्रा व 10 बजे विधिवत ध्वज पूजन करके किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह व शाम को 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 28 अगस्त को सुबह अतिथि सम्मान समारोह, शाम 4 बजे यात्रा ध्वज पूजन, शाम 5 बजे भामाशाह सम्मान समारोह, रात्रि 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 11 बजे भोपा द्वारा कमल के फूल पर भगवान देव दर्शन करवाए जाएंगे। इसी प्रकार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।