Homeभीलवाड़ाभगवान देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी व सवाईभोज का होगा विकास -...

भगवान देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी व सवाईभोज का होगा विकास – मेघवाल

दिनेश साहू 

आसींद :स्मार्ट हलचल/भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भगवान देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी व उनसे जुड़े हुए स्थलो के विकास के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए। गुरूवार को शास्त्री भवन दिल्ली के कार्यालय में मालासेरी डूंगरी मंदिर व गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर विस्तृत चर्चा की ओर प्रतिनिधि मंडल को कहा की प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी के दौरे के बाद भारत सरकार भगवान देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी,सवाईभोज मंदिर , साढू माता की बावड़ी ,गढ़ गोठा , बरनागर,के विकास हेतु विभागीय स्तर पर प्रयासरत रही है और अब इन स्थानों के विकास परियोजना की शुरुआत 15 फरवरी को भगवान देवनारायण के जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी में भूमि पूजन से की जाएगी ,प्रतिनिधि मण्डल राजस्थान सरकार के गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में मिला* । *जिसमे मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल,भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर अलका गुर्जर, युवा नेता नीरज गुर्जर, व गणेश गुर्जर भी साथ रहे।

RELATED ARTICLES