Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमाईलस्टोन टाउनशिप में भगवान नेमिनाथ स्वामी मंदिर का भव्य शिलान्यास

माईलस्टोन टाउनशिप में भगवान नेमिनाथ स्वामी मंदिर का भव्य शिलान्यास

1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर :गुरूदेव आदित्य सागर माईलस्टोन टाउनशिप में किया शिलान्यास
— 1200 वर्ष प्राचीन 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी की मूर्ति होगी माईलस्टोन में होगी स्थापित
यह जिनआलय नही,जिन शासन की शुरूवात है — गुरूदेव आदित्य सागर महाराज

कोटा।स्मार्ट हलचल/बूंदी राेड स्थित माइलस्टोन टाउनशिप में श्री 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी मंदिर शिलान्यास समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार को शाम 4:00 बजे 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति माइलस्टोन टाउनशिप कोटा एवं सकल दिगंबर जैन समाज के साझा प्रयास से यह कार्य पूर्ण हो सका। श्रुतसंवेगी श्रवण रत्न मुनि श्री मुनि 108 आदित्य सागर जी महाराज, अप्रमित सागर और मुनि सहज सागर महाराज संघ का मंगल सानिध्य एवं आशीर्वाद मंदिर का शिलान्यास किया गया। आदित्यसागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जिन आलय नहीं जिन शासन की शुरूआत है। यह मंदिर परमात्मा साधना का केन्द्र बनेगा।
शुभम ग्रुप के डायरेक्टर अरूण मेहता ने बताया कि मंदिर परिसर हेतु 6 हजार स्क्वायर का भूखण्ड स्वीकृत किया गया है,एवं ग्रुप प्रारंभिक निर्माण कार्य हेतु 11 लाख रूपये भी सहयोगी राशि की घोषणा की गई। मंदिर कार्य पूर्ण होने के उपरान्त 1200 वर्ष प्राचीन भाेपाल में भू गर्भ से निकली अतिशयकारी 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। पंडित प्रदीप शास्त्री के निर्देशन में मंदिर का मंगल पूजन विधिवत करवाया।
डायरेक्टर राम भाटिया अपने संबोधन ग्रुप की भावी योजनाओ के बारे बताते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण बिल्डिंग निर्माण कार्य को शुभम ग्रुप ने नई पहचान दी है। माइलस्टोन टाउनशिप की सफलता के बाद माइलस्टोन-एक्स टाउनशिप की भी लांचिंग की जाएगी। लोग अपने बजट के अनुरूप माइलस्टोन-एक्स टाउनशिप में आसानी से भूखण्ड प्राप्त कर सकते है।शुभम् ग्रुप कोटा के डायरेक्टर्स प्रेम भाटिया,झामन दास मेहता,दीपक राजवंशी ,अरुण मेहता,राकेश जैन सहित सकल दिगंबर जैन मंदिर समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता,कार्याध्यक्ष जे के जैन,चातुर्मास समिति अध्यक्ष टीकम पाटनी,मंत्री पारस बज ​आदित्य,राजेन्द्र गोधा सहित जैन समाज के असंख्य लोग उपस्थित रहे।

माईल स्टाेन एक्स टाउनशिप यह मिलेगी सुविधा
निदेशक अरूण मेहता ने बताया कि माइलस्टोन टाउनशिप की सफलता के बाद एवं कस्टमर्स की डिमांड पर ही इस जल्द ही माईल स्टाेन एक्स टाउनशिप की लाचिंग की जाएगी। विविध आवास विकल्प की सुविधा,हरित वातावरण,आधुनिक सुविधाएं,खेल सुविधाएं व परिवहन सुविधा भी मिलेगी।जहां रहने वालाें की पसंद के अनुसार प्लाॅट एवं बने हुए मकान वे ले सकेंगे। इस टाउनशिप में रहने वालाें काे भी वे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जाे पूर्व टाउनशिप में मिल रही है। माईल स्टाेन एक गेटेड टाउनशिप है जहां अभी 70 प्रतिशत प्लांट बिक चुके है। लगभग साै से ज्यादा परिवार यहां नेचर के साथ रहते हुए एक सुखद अनुभव कर रहे है। इस टाउशिप में पानी, बिजली सिक्युरिटी की चाैबीसाें घंटे सुविधा है। खेलने के लिए बेडमिंटन, बास्केटबाॅल के अलावा सभी प्रकार के आउट गेम्स की सुविधा भी इस टाउनशिप काे अन्य से बेहतर बनाती है। यह केडीए से अधिकृत एवं 90 प्रतिशत तक लाेनेबल है। यहां पहले से ही वैष्णव जन के लिए भव्य मंदिर है जिसमें सभी देवी देवताओं की मुर्तियां है। दिल्ली आगरा हाईवे पर स्थित इस टाउनशिप में सभी धर्माें के लाेग आपस में एक परिवार की तरह रहते हुए एक दूसरे के सुख दुख में काम आते हुए एक धार्मिक वातावरण में रह रहे हैं।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES