Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदिगंबर जैन समाज ने भगवान ऋषभदेव का निर्वाण दिवस भक्ति भाव से...

दिगंबर जैन समाज ने भगवान ऋषभदेव का निर्वाण दिवस भक्ति भाव से मनाया

विज्ञान नगर में मोक्ष कल्याणक महोत्सव, 48 दीपों से भक्तामर पाठ

कोटा। स्मार्ट हलचल| दिगंबर जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के निर्वाण दिवस के अवसर पर विज्ञान नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रातःकाल आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई, जिसका सौभाग्य बाबूलाल , अनिल एवं नरेश रैबारपुरा परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं पारसनाथ भगवान की शांति धारा अनिल व आयुष बाकलीवाल परिवार द्वारा की गई।
महामंत्री अनिल जैन ठोरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भगवान आदिनाथ की विधिवत पूजन-अर्चना की गई तथा निर्वाण कांड का पाठ कर निर्वाण मोदक अर्पित किए गए। समाज अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान ऋषभदेव भारतीय संस्कृति के मूल आधार हैं और उनके पुत्र भरत के नाम पर ही इस देश का नाम भारत पड़ा।
महोत्सव में महामंत्री अनिल ठौरा, रितेश सेठी, कार्याध्यक्ष पारस जैन, अमित जैन (चीकू), सीताराम जैन, देवेंद्र गंगवाल, पदम पटवारी, इंद्रकुमार जैन सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
सायंकाल विज्ञान नगर जैन मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। साथ ही 48 दीपों से रिद्धि मंत्र सहित भक्तामर पाठ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES