Homeराजस्थानअलवरभगवान शंकर की भव्य शाही सवारी सोमवार क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन...

भगवान शंकर की भव्य शाही सवारी सोमवार क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन बड़ी संख्या में जुटेंगे श्रदालु

स्मार्ट हलचल/चौमहला/शिव मण्डल के तत्वधान में 9 सितंबर सोमवार को भगवान शंकर की शाही सवारी भव्य चल समारोह के साथ निकाली जायगी जिसको लेकर मण्डल के कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे। शाही सवारी का मुख्य आकर्षण झाबुआ मध्यप्रदेश का आदिवासी भगोरिया नृत्य ,क्यासरा महादेव का मुखटा व विधुत चलित झाकिया रहेगी।
शिव मण्डल अध्यक्ष प्रदीप डोसी ने बताया कि भगवान शंकर की शाही सवारी 9 सितंबर को निकाली जावेगी , शाही सवारी में आर्कषक विघुत चलित झांकिया, क्यासरा महादेव का मुखटा ,बेंड बाजे, अखाड़े, विभिन्न गांवों से आयी भजन मण्डलिया,
गणमण्डल,भस्म रवैया, आदिवासी नृत्य भगोरिया शरीक रहेगा।साथ ही कलाकारों द्वारा शिव लीलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा,शाही सवारी को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की की गई है,यह क्षेत्र का सबसे बड़ा समारोह होने के कारण शाही सवारी के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते है।
शाही सवारी रात्रि 9 बजे नर्बेश्वर महादेव मंदिर से आरती के साथ शुरू होगी जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरेगी तथा दिन में कावड़ यात्रियों का स्वागत किया जायेगा,कावड़ियों द्वारा लाये गये जल से शिव का जलाभिषेक किया जायेगा।

शाही सवारी को लेकर कस्बे में आकर्षक सजावट की जाएगी जगह जगह स्वागत द्वार ,होर्डिंग ,बैनर लगाए जा रहे है व दुकानों पर आकर्षक सजावट की जाएगी।
क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है चौमहला,गंगधार, डग के क्षेत्र अलावा मध्यप्रदेश के आलोट,सुवासरा आदि जगह से श्रदालू भाग लेगे।बहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अग्रवाल धर्मशाला में भंडारा आयोजित किया जायेगा, तथा कस्बे के विभिन्न धार्मिक,सामाजिक संगठनों द्वारा अल्पाहार के स्टाल लगाने की तैयारी की जा रही है।
शाही सवारी के दौरान कस्बे में उप पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से आया अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा जो पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES