Homeभीलवाड़ाभगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी का विकास कराऐगी राज्य सरकार...

भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी का विकास कराऐगी राज्य सरकार ,वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की

भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी का विकास कराऐगी राज्य सरकार ,वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की 

आसींद :स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली एवं माता साडू की अखंड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी मंदिर के विकास के लिए गुरूवार को राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की है वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज अंतरिम बजट पेश किया जिसमें प्रदेश के 20 मंदिरों के विकास हेतु 300 करोड रुपए की घोषणा की , वित्त मंत्री ने कहा कि हम राजस्थान प्रदेश की गौरवशाली विरासत को सुरक्षित करने तथा मंदिरों के लिए सौंदर्यकरण एवं मंदिरों में सुविधाएं विकसित करने के लिए कार्य को प्राथमिकता देंगे ,
जैसे ही बजट में घोषणा हुई मालासेरी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारीयो ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया ।
पिछले साल आए थे मोदी _ भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर पिछले वर्ष 28 जनवरी को देवनारायण के 1111 वे जन्मोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे , यहां पर मंदिर में दर्शन के बाद पीएम ने 4 करोड़ की लागत से निर्मित पैनोरमा में पौधारोपण भी किया , वहीं हवन कुंड में आहुतियां दी । तत्पश्चात पीएम ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया था । प्रधानमंत्री ने जनसभा में बोले मुझे भगवान श्री देवनारायण ने बुलाया है ,और में देवभक्त के रूप में दर्शन के लिए आया हूं । भगवान श्री देवनारायण के पद चिन्हों पर चलते हुए में केन्द्र सरकार,सबका साथ सबका विकास , की भावना से कार्य कर रही है । पीएम के आने के बाद केंद्र सरकार ने लगातार यहां पर विकास के कार्य करवाने को लेकर मंदिर समिति से समय-समय पर सुझाव मांगा था । वहीं पीएम के आने के बाद मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर की ख्याति देश प्रदेश में फैल गई । अब यहां पर पूरे देश भर से देव भक्तों का तांता लगा रहता है।
अब बजट में घोषणा होने के बाद यहां पर डेवलपमेंट की अपार संभावना जताई जा रही हैं ।

शनिवार को निकलेगी कलश यात्रा _
मालसेरी मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण के 1112 वें जन्मोत्सव (माही सप्तमी) मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है , वहीं शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी । कलश यात्रा सुबह 9 बजे आमेसर गांव के पास स्थित तांबेसर की बावड़ी से विशाल कलश यात्रा रवाना होगी , जो बंक्यारानी माताजी होते हुए मालासेरी देवनारायण मंदिर पहुंचेगी ।
इस कलश यात्रा में आसपास के गांवों की सैकड़ो महिलाएं भाग लेगी। वहीं महिलाओं को निमंत्रण देने के लिए पूरे क्षेत्र में पीले चावल बांटे गए ।
कलश यात्रा में सवाई भोज के महंत 1008 श्री श्री सुरेश दास जी महाराज , महंत बालकदास जी महाराज चेतन्य धाम इंदौर, बालकदास जी महाराज महंत बूढ़ा पुष्कर, रामकिशोर दास सहित कई संत महंत भाग लेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES