– दुर्गेश रेगर
पीपलूंद।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान के 1114 वीं जन्म जयंती जन्मोत्सव के पूर्व शनिवार को गुर्जर समाज की ओर से शोभायात्रा डीजे के साथ में निकाली गई। शोभायात्रा में देवनारायण के भजनों पर नाचते-झूमते हुए श्रद्धालुओं और गुर्जर समाज के लोगों सहित महिलाओं युवक युवतियों ने धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में शोभायात्रा निकाली।
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण के 1114 वां जन्मोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। शनिवार शाम को रात्रि जागरण भजन संध्या का आयोजन होगा। शोभायात्रा बीलों का मंड देवनारायण मंदिर से डीजे के साथ में प्रारंभ होकर कांकरिया खेडा से होती हुई मेन रोड, से पीपलूंद बस स्टैंड, देव जी का थड़ा, तेली मोहल्ला, चारभुजा मंदिर, रेगर मोहल्ला, तेजाजी मंदिर, रामदेव मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर, बालाजी मंदिर , सहित कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस बीलों का मंड देवनारायण मंदिर पर पहुंची | जहां पर निशान (धवजा) को मंदिर के शिखर पर चढ़ाकर, पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर भोजू गुर्जर , देवराज गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, सोराज गुर्जर, उदा गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर,पप्पू गुर्जर, सीताराम गुर्जर, रमेश गुर्जर, हरचंदा गुर्जर, सहित इत्यादि गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे |













