शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल। कस्बे में कोटा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित धार्मिक मंदिर भगवान बिहारी नाथ देवनारायण की बनी में हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्री देवनारायण जी के 1114 वां अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में 23 जनवरी शुक्रवार को देवनारायण भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शोभायात्रा देवनारायण मंदिर परिसर से समय प्रातः 11:00 बजे से शुरू होकर लाडपुरा चौराहा, माली मोहल्ला, चार भुजा मंदिर चौक छोटा मंदिर, बालाजी मंदिर, लाडपुरा बस स्टैंड, एवं मुख्य मार्गों से होते पुनः देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचेगी। शुक्रवार रात्रि जागरण एवं भजन संध्या में कलाकार सुश्री दुर्गा मीणा (मंडल) एवं बगड़ावत कथा का आयोजन होगा। देवनारायण मंदिर विकास कमेटी ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे 3 क्विंटल चावल दाल से बना महाप्रसादी भोग लगा भक्त जनों को वितरण किया जायेगा।













