बीकानेर 9 फरवरी 2024
स्मार्ट हलचल/लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी अलवर द्वारा 10 फरवरी को “लीडरशिप क्वालिटी इन एजुकेशन” विषय पर आयोजित होने वाले एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बीकानेर के हुकम चंद चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। चौधरी इस कार्यशाला में लीडरशिप इन क्वालिटी एजुकेशन के साथ शिक्षा में आईसीटी का उपयोग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपना व्याख्यान देंगे। विदित रहे कि शिक्षक हुकम चंद चौधरी अवार्डी शिक्षक होने के साथ-साथ ई-गवर्नेंस अवार्डी भी है और शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल गुरुजी के नाम से अपनी अलग पहचान रखते हैं।