राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र में आये दिन लूट व चोरी की घटनाएं हो रही है मगर ये चोर व लूटेरे पुलिस से कोसों दूर है वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ऐसी ही घटना अल सुबह डाक बंगला व बस स्टैंड के बीच हुई जहां बाइक सवार आये दो लूटेरों ने बाइक सवार व्यापारी को रोक कर मारपीट कर सोने की चैन व दो अगुठीया लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के व्यापारी दिलिप सोनी शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे घर से डाक-बंगला की तरफ़ जा रहा था चानडोलाई के पास पिछे से बाइक पर आये दो लूटेरों ने उसे रोक कर मारपीट करते हुए गले से सोने की चैन व दो अगुठीया लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि लूटेरे स्पलेंडर प्लस पर आये जिन्होंने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था । वहीं इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी लेते हुए घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।