Homeभीलवाड़ालोटियास–सादास स्कूलों में 60 बच्चों को जर्सी वितरण शोभालाल कुमावत (कल्याणपुरा) की...

लोटियास–सादास स्कूलों में 60 बच्चों को जर्सी वितरण शोभालाल कुमावत (कल्याणपुरा) की पहल, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

रायला (लकी शर्मा)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सादास में बुधवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शोभालाल कुमावत (कल्याणपुरा) की ओर से कुल 60 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई। ठंड के मौसम को देखते हुए किए गए इस सहयोग ने बच्चों में सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना को मजबूत किया।

कार्यक्रम स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने बच्चों को कतारबद्ध कर जर्सी प्रदान की, वहीं बच्चे नई जर्सी पहनकर बेहद खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य जमना लाल जी, शिक्षक रामधन जाट, प्रदीप कुमार, वार्ड पंच नारायण लाल भील, कैलाश कुमावत, पिंटू कुमावत, भागचंद कुमावत, घीसु लाल, राधेश्याम कुमावत, विनोद कुमावत और श्रवण कुमार गुर्जर सहित कई ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सहयोग और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।

विद्यालय प्रशासन तथा उपस्थित गणमान्यों ने शोभालाल कुमावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह पहल बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक है, जिससे भविष्य में अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES