बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास ग्राम पंचायत लाम्बियाकलां पंचायत समिति बनेड़ा के नरेगा योजनार्न्तगत स्वीकृत मॉडल खेल मैदान विकास कार्य का निरक्षण जिला कलेक्टर ने किया। जहां पर कलेक्टर श्री नमित मेहता द्वारा वर्ककोड AV1129090011372 में स्वीकृत राशि 2.97लाख में बनने वाले खेल मैदान का कार्य निर्माण व कार्यो का अवलोकन विस्तृत तकनिकी जानकारी ली निरक्षण के दौरान विकास अधिकारी श्री धर्मपाल परसोया व भाजपा रायला मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक,विष्णू देवी सरपंच ग्राम पंचायत लाम्बियाकलां, कनिष्ठ अभियन्ता रवि कुमार मीणा, किरोड़ी मीणा ,गोतम चन्द साधु, जिला परिषद MIS रसीद , ग्राम विकास अधिकारी हेमन्त वैष्णव,मण्डल महामन्त्री कैलाश सिंह राठौड़ एंव ग्रामवासी राजसिंह , लादू जाट, रघुनाथ , हगामी लाल, जगदीश , शैतान सिह एंव ग्रामीण उपस्थित रहे।