रायला । लकी शर्मा ।
रायला के लोटियास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का PEO राकेश भडिया ने औचक निरीक्षण किया है।
इस दौरान जहां एक ओर विभिन्न कक्षाओं में व्यवस्था जांची तो वहीं दूसरी ओर कमरे, छतों और शौचालय को भी देखा।
स्कूल के कार्यवाहक संस्थाप्रधान पुरुषोत्तम लाल जोशी से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित छात्र-छात्राओं के हित मे सरकारी योजना MDM बाल गोपाल दुग्ध योजना विभिन्न छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की
राकेश भडिया ने छात्रों से अध्ययन के बारे में बातचीत की वही शिक्षकों को बालकों के साथ ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर उच्च अध्ययन करवाने की बात कही,
भांडिया ने कहा की कक्षा कक्ष कम होने के बावजूद भी विद्यालय का विगत 4 वर्षों से अच्छा रिजल्ट रहने के कारण सभी विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी
उन्होंने स्कूल स्टाफ की तारीफ की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार सामरिया, रामधन जाट, ललिता कोली,सुमन रुण्डला, प्रदीप शर्मा रामनारायण जाट,सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।