सी पी गोयल
बारां, 28 अगस्त।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लॉटरी निकाली गई। इसमें जिले से कुल 991 वरिष्ठ नागरिकों का चयन विभिन्न तीर्थों की यात्रा के लिए किया गया।डीओआईटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीईओ राजवीर सिंह चौधरी की मौजूदगी में एसीपी सोनू मीणा ने कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इसमें 106 वरिष्ठ नागरिकों का चयन हवाई यात्रा के लिए तथा 885 का चयन रेल यात्रा के लिए हुआ।
देवस्थान विभाग के व्यवस्थापक राजकुमार विजय ने बताया कि इस योजना में हवाई यात्रा हेतु 3168 तथा रेल यात्रा हेतु 4686 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था। चयनित तीर्थों में मथुरा, अयोध्या, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, वाराणसी, वैष्णोदेवी, मधुरई, अमृतसर, उज्जैन, औंकारेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, द्वारकापुरी, सोमनाथ, कामाख्यादेवी, तिरूपति और पशुपतिनाथ जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं।
लॉटरी में चयनित वरिष्ठ नागरिकों के अलावा शेष आवेदकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ सीताराम वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।