शादी के लिए मना किया तो गुस्साए युवक ने घर आकर कर दिया चाकू से हमला
कोटा / जिले के इटावा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक युवक ने शादी के दबाव के चलते मां और दो बेटियों पर चाकू से हमला किया। युवक गोविंद बारां का निवास है और वह युवती से शादी करना चाहता था। तीनों गंभीर घायल महिलाओं का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है। मंगलवार रात एक युवक ने एक परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने मां और उसकी दो बेटियों पर चाकू से कई वार किए। यह घटना प्रेम प्रसंग में अस्वीकृति के बाद हुई। युवक लड़की के परिवार से उसकी शादी का दबाव बना रहा था। परिवार द्वारा इनकार किए जाने पर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। घायलों को तुरंत इटावा अस्पताल ले जाया गया और बाद में कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। युवक, जिसकी पहचान बारां निवासी गोविंद के रूप में हुई है, पीड़ित परिवार की बेटी से शादी करना चाहता था। परिवार ने बार-बार उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके कारण गोविंद में गुस्सा भर गया। मंगलवार शाम को, गोविंद स्कूटी से पीड़ितों के घर गया और उसने मां मांगी बाई और उनकी दो बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीड़ित परिवार के सदस्य हेमंत प्रजापति ने बताया कि गोविंद दूर का रिश्तेदार है और पिछले तीन-चार सालों से उनकी बड़ी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा था। हेमंत ने यह भी आरोप लगाया कि गोविंद उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता था। घटना से एक दिन पहले गोविंद के माता-पिता भी पीड़ित परिवार के घर आए थे और उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे परिवार ने ठुकरा दिया था। इसके बाद गोविंद ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया। इटावा थाने के उप निरीक्षक उम्मेद सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा, ‘चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली। मां और उनकी दो बेटियों को प्राथमिक उपचार के बाद इटावा से कोटा रेफर कर दिया। आरोपी बारां निवासी गोविंद है उसकी तलाश की जा रही है।’ यह घटना एक बार फिर प्रेम प्रसंग में अस्वीकृति के बाद होने वाली हिंसा की गंभीरता को उजागर करती है।