इश्क़ की जूनून में प्रेम कहानी का खौफनाक मंजर!
प्यार में परिवार बना रोड़ा तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को लगाया गले!
शीतल निर्भीक
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में प्रेमी-प्रेमिका के ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। उधर घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। प्रेम विवाह के लिए दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी।लिहाजा दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
बताया जाता है कि यूपी के जौनपुर में सुरेरी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी विकास (23) रविवार को अपनी मां मन्नी देवी से मुंबई जाने की बात कह कर घर से निकला था। सोमवार को परिजनों को पता चला कि विकास ने प्रेमिका प्रिया के साथ परसीपुर स्टेशन पर मेमू ट्रेन से कटकर जान दे दी है।
इस दौरान परिजनों ने परसीपुर स्टेशन पर पहुंचकर शव की पहचान की। विकास के पिता राजेंद्र प्रसाद की बीमारी के चलते 2011 में मौत हो चुकी है। विकास चार भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर पर था। बड़ा भाई पेंटिंग का कार्य करता है। विकास वायरिंग का काम करता था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
उधर नेवढ़िया-थाना क्षेत्र के रिकेबीपुर गांव की दलित बस्ती की 19 वर्षीय प्रिया के घरवालों को सूचना मिली कि प्रिया ने अपने प्रेमी संग ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि दोनों का वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सात माह पूर्व दोनों की शादी के लिए पंचायत हुई थी लेकिन बात नहीं बनी थी।
रविवार से ही आत्महत्या की फिराक में थे युवक-युवती
युवक और युवती रविवार को ही चौरी बाजार में आ गए थे। कई स्थानों पर लोगों ने दोनों को टहलते देखा। लोगों के अनुसार, दोनों के परिजन इनके रिश्ते से खुश नहीं थे। इसलिए दोनों ने ऐसा कदम उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ही रविवार को आत्महत्या करने की फिराक में थे।