Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलव मैरिज से बोयडा गणेश मंदिर पर शादी करने का मामला

लव मैरिज से बोयडा गणेश मंदिर पर शादी करने का मामला

घाड पुलिस ने दी बालिग प्रेमी जोड़े को एएसपी के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा

राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/घाड व नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के दो बालिग प्रेमी जोड़े ने 30 जनवरी 2024 को शपथ पत्र के आधार पर बोयडा गणेश मंदिर देवली पर हिन्दू रीतिरिवाज के आधार पर आपस मे माला डाल कर आहुति पर फेरे लेकर शादी कर ली है। शादी कर प्रेमी जोड़ा लड़का शिवराज बैरवा व अपनी प्रेमिका दुल्हन जब अपने गांव कल्याणपुरा आये तो इसका पता लड़की के पहिर बोसरिया थाना नगरफोर्ट को चलने पर 10 लोगों सहित घर पर कल्याणपुरा आकर 30 जनवरी को शिवराज बैरवा की पत्नि व मां न्याली देवी के साथ मारपीट कर लजा भंग करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर प्रेमी जोड़े ने अपनी व परिवार की सुरक्षा को लेकर टोंक एएसपी आदर्श चौधरी को परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। घाड थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी टोंक से मिले निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव निवासी प्रेमी जोड़े शिवराज बैरवा व प्रियंका निवासी बोसरिया को सुरक्षा दी गई है पुलिस ने प्रेमी जोड़े के घर पहुंच कर निडरता के साथ रहने तथा किसी प्रकार के भय से मुक्त हो कर रहने का विश्वास दिलाया है तथा पुलिस ने यह भी कहा है कि आप दोनों को तथा परिवार को कोई भी किसी तरह परेशान करे तो घाड थाने पर सूचना करने की बात भी बताई है। जिससे तीन दिन से भय व डर के वातावरण में रहने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा मिलने से राहत मिली है। घटना को लेकर बोसरिया में लड़की पक्ष के लोगों ने शिवराज की बहिन व परिवार के साथ भी मारपीट व अभद्रता कर दी थी जिसका जिक्र भी प्रेमी जोड़े व लड़के के पिता ने एसपी ऑफिस पर पत्रकारों व मीडिया चैनल वालो के सामने बताया है।अब दिनों प्रेमी जोड़ा मानशिक तनाव मुक्त व खुशी के साथ रह रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES