जानकारी के अनुसार, लाला हम चंद जैन पार्क में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमी जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार, सुबह 9 बजे के करीब लाला हुक्म चंद जैन पार्क में एक प्रेमी जोड़े की हत्या की गई है। प्रेमी युगल ने कुछ दिन पूर्व शादी की थी।
फायरिंग के बाद कपल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बताया यही जा रहा है कि सुबह के वक़्त पार्क में ये जोड़ा जब बैठा हुआ था तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और दोनों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। बदमाशों ने करीब इन दोनों पति पत्नी को निशाना बनाकर सात गोलियां चलाईं जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पार्क में गोली मारकर नव विवाहित जोड़े की हत्या की खबर पुलिस को मिली। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि जिस वक़्त वारदात को अंजाम दिया गया उस समय वहां अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी।
इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया और हमलावरों की तलाश में जुट गई। इस वारदात के बाद पार्क में घूमने आए लोगों में दहशत का माहौल है।
हांसी एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की पार्क में गोली चली है। इसके बाद पुलिस जब पार्क में पहुंची तो कपल के शव वहां पड़े हुए थे। मौके से गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि दोनों को कितनी गोलियां लगी हैं। मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव के रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक लड़के के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और लड़की के परिजनों से जानकारी लेने के लिए टीम लड़की के गांव गई है। कपल ने दो महीने पहले ही शादी की थी। तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी अस्पताल में भिजवाया गया। इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।