गंगापुर (लक्ष्य शर्मा)- नगरपालिका गंगापुर द्वारा किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण पालिका द्वारा संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में किया।
इन विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण
पालिका द्वारा संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में नवीन टीन शेड, घास गौदाम, मुख्य बाजार में सब्जी मंडी टीन शेड निर्माण, बस स्टैंड विश्रांति गृह, ऊडिया तालाब, सौंदर्यकरण , बस स्टैंड सीसी निर्माण व नवीन प्रतीक्षालय, वार्ड 13,15, 22 में विश्रांति गृह निर्माण कार्य,पशु चिकित्सालय में ऑर्नामेंट्स हट एवं सीसी निर्माण, ट्रेचिंग यार्ड में सघन वन,इंद्रा कॉलोनी में ओपन जिम, आर्नामेंट रेलिंग,तहसील कार्यालय के बाहर व शांति नगर के पास पालिका भूमि पर , कॉलेज रोड ऑडिटोरियम चारदीवारी निर्माण,पंचतीर्थ मंदिर स्नानघर, वार्ड 25 में संस्कृत स्कूल के पास भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। साथ ही कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया साथ ही तीन नए कार्यों का शिलान्यास के साथ पालिका को नए रूडीफ वाहन की सौगात भी प्रदान की गई। विधायक द्वारा पट्टे वितरण व प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को भी राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम म अतिथियों का स्वागत पार्षद प्रभुलाल माली व पालिक के कर्मचारीगण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।













