भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोरो को पकड़ा है जिन्होंने शहर में 6 अलग अलग स्थानों से 5 बाइक और एक एक्टिवा चोरी करना कबूल किया है । कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की बढ़ती वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है । जिसके लिए विशेष टीम का गठन कर 33 वर्षीय शातिर वाहन चोर चंद्रप्रकाश उर्फ चिंकी पिता मनोहर लाल जेठानी निवासी सिंधुनगर और 45 वर्षीय इलियास पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मोहम्मदी कॉलोनी , भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है । दोनो आरोपियों ने शहर में बडला चौराहे के पास, शास्त्रीनगर, महालक्ष्मी चेंबर पुर रोड, भवानी नगर और अंबेडकर कॉलोनी से एक कुल 5 बाइक चुराना कबूल किया साथ ही फ्लोरा पार्क से एक एक्टिवा चुराया था । आरोपियों की निशानदेही पर पांच बाइक और एक एक्टिवा पुलिस ने बरामद कर लिए है। टीम में थानाप्रभारी के अलावा हैड कांस्टेबल अशोक सोनी, कांस्टेबल संजय जीनगर, राकेश, भूपेंद्र आदि को शामिल किया गया ।