Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशअस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया ,अस्पताल को पड़ा भारी,अस्पताल का लाइसेंस...

अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया ,अस्पताल को पड़ा भारी,अस्पताल का लाइसेंस रद्द ,Lucknow hospital death

Lucknow hospital death

अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया ,शव बाइक पर ले जाते विडिओ वायरल ,अस्पताल सील, लाइसेंस रद्द ,Lucknow hospital death

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने शव परिजनों की बाइक पर रख दिया। परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर पहुंचे।जिसका उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया।

मैनपुरी निवासी एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे करहल रोड स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल लाए थे। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। अस्पताल मैनेजमेंट ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराते हुए शव बाइक पर रखवा दिया था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की फजीहत होने लगी थी।

अस्पताल में भर्ती मरीजों को फिलहाल घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैबीज का इंजेक्शन लगाने के नाम पर रोगी से कर्मचारी द्वारा धन वसूले जाने का मामला सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण की जांच पांच दिन में पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में उपचार की सभी सुविधाएं मुफ्त हैं।

घिरोर थाना क्षेत्र के रहने वाली मनीषा ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी 17 वर्षीय भतीजी भारती की मौत गलत इंजेक्शन की वजह से हुई। अस्पताल ने इलाज के पहले ही 20 हजार रुपए जमा करा लिए थे। इसके साथ ही दवाओं के अलग से 1100 रुपए ले लिए थे। बावजूद उसकी भतीजी तड़पती रही, लेकिन किसी ने ठीक से इलाज नहीं किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -