Lucknow hospital death
अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया ,शव बाइक पर ले जाते विडिओ वायरल ,अस्पताल सील, लाइसेंस रद्द ,Lucknow hospital death
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने शव परिजनों की बाइक पर रख दिया। परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर पहुंचे।जिसका उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया।
मैनपुरी निवासी एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे करहल रोड स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल लाए थे। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। अस्पताल मैनेजमेंट ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराते हुए शव बाइक पर रखवा दिया था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की फजीहत होने लगी थी।