Homeराज्यउत्तर प्रदेशमण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण

गंगा ब्रिज पर चल रहे रखरखाव के कार्य को परखा पारित किए आवश्यक निर्देश

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/मण्डल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया तथा गंगा ब्रिज पर चल रहे मरम्मत एवं इसके रखरखाव के कार्य को सूक्ष्मता से परखते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव दिए एवं इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में सम्पन्न करने के निर्देश पारित किए। इससे पूर्व उन्होंने विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड की संरक्षा को परखा। जैसा कि विदित है कि लखनऊ-कानपुर होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आने जाने वाली गाड़ियों के नियमित और निरंतर आवागमन में गंगा ब्रिज का विशेष महत्व है। इस पुल से होकर प्रतिदिन अनेक मेल एक्सप्रेस, पैसेन्जर ट्रेनों तथा मालगाड़ियों का आना जाना होता है। अतः इन सभी गाड़ियों के संरक्षित, सुरक्षित तथा समयबद्ध परिचालन के लिए इस पुल का नियमित रखरखाव का कार्य किया जाता है। इसी के तहत आज से आगामी 42 दिनों तक इस पुल पर ब्लॉक लेते हुए इसकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। पुल पर इस कार्य के चलते इस रेलखंड से होकर प्रतिदिन गुज़रने वाली गाड़ियों में से कुछ को निरस्त करके तथा अनेक गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरीजिनेट, री-शेडयूल तथा मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक के दूरदर्शी मार्गदर्शन में किए जाने वाले इस मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य को एक सुनियोजित नीति के तहत चरणबद्ध रूप से सम्पन्न किए जाने का प्रावधान किया गया है।इस निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES