साले का जीजा की बहन से हो गया इश्क़, लेकर हुआ फरार!
पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर पल्ला झाड़ा!
स्मार्ट हलचल न्यूज़
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर-प्रदेश के देवरिया स्थित खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक युवक का अपने जीजा की बहन से प्यार हो गया। बहन भी उससे बेपनाह मोहब्बत करने लगी। दोनों के परिवार से जब बंदिशें लगना शुरू हुईं तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। उधर, युवक के पिता ने थाने पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के देवरिया जिले की खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी तकरीबन नौ माह पहले गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। दुल्हन की विदाई के दौरान उसके साथ भाई भी ससुराल गया। इस दौरान युवक वहां एक सप्ताह रुक गया।
बताया जा रहा है कि इसी बीच जीजा की बहन और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गईं। युवक के गांव आने के बाद युवती लगातार फोन से बातचीत करने लगी। युवक के पिता ने कई बार दोनों को फोन पर बातचीत करते पकड़ा। फिर युवती को ऐसा करने से मना किया गया। हालांकि इन दोनों के बीच प्यार इतना परवान चढ़ गया था कि दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक दूजे के साथ रहने की ठान लिए थे। घरवालों ने जब प्यार पर पहरा लगाया तो प्रेमी- प्रेमिका घर छोड़कर फरार हो गए।
इस दौरान इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने मीडिया को बताया कि युवक का पिता घटना की सूचना देने पहुंचा था। लेकिन मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र का है। उसे वहीं जाने की सलाह दी गई। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया गौरीबाजार थाना क्षेत्र का मामला था। वहीं कार्रवाई होगी।